खबर का असर
न्यूज नेटवर्क पानरवा
न्यूज फलासिया की खबर का असर हुआ है। दरअसल ग्राम पंचायत के वेरी फला में एकमात्र हैंडपंप खराब था। यहाँ के लोग वेरी का पानी पीने को मजबूर थे। न्यूज़ फलासिया की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया खबर पब्लिश होने के बाद फलासिया नायब तहसीलदार हिम्मत से राव ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या को गंभीर मानते हुए पटवारी हल्का दीपक को दिशा निर्देश दिए।
जिसके बाद पंचायत प्रशासन खबर के 24 घण्टे बाद ही इसे दुरस्त करवा दिया।जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने चैनल सहित फलासिया नायाब तहसीलदार हिम्मत सिंह राव को धन्यवाद ज्ञापित किया।