मेवाड़ के रक्षकों के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बनाए कोल्यारी में दो चौराहे

न्यूज नेटवर्क कोल्यारी 

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उदयपुर ग्रामीण जिला मंत्री नरेश कुमार शर्मा के निर्देश से कोल्यारी खंड संयोजक हेमेंद्र शक्तावत और ग्रामवासियों ने मिलकर फलासिया से कोल्यारी गांव में आने वाले चौराहे पर प्रताप चौराया नाम रखकर बोर्ड लगाया और जाड़ा पीपला से कोल्यारी जाने वाले बाईपास पर मोतीलाल तेजावत चौराहे का भूमि पूजन किया। 

 हेमेंद्र शक्तावत ने बताया कि मोतीलाल तेजावत कोल्यारी गांव से स्वतंत्रता सेनानी रहे हुए हैं  और महाराणा प्रताप कमलनाथ महादेव मैं रहकर युद्ध की रणनीति बनाई थी और कोल्यारी गांव से काफी पुराना रिश्ता है इस आयोजन में गांव के जागरूक युवा राजेंद्र शर्मा वार्ड पंच कमल प्रजापत मांगीलाल आचार्य मौजूद थे।

See More

Latest Videos