रिपोर्ट-दर्शन जेन।कोल्यारी
कोल्यारी - 11 वे योगदिवस 21 जून को मनाए जाने हेतु पूर्व अभ्यास करवाया

Total Views :
365




कोल्यारी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर(आयुष) एवं राजकीय आयुर्वेद औषधालय की तरफ से IT सेंटर ग्राम पंचायत कोल्यारी में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें 25 आमजन को योग का लाभ मिला ।
यह योगाभ्यास आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कविता गुर्जर निर्देश में योग प्रशिक्षक सोनू लोलावत एवं आयुर्वेद कंपाउंडर कसनाराम द्वारा कराया गया।
डॉ गुर्जर द्वारा आमजन को योग के लाभ के बारे में बताते हुए 21 जून को होने वाले योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने एवं योगाभ्यास करके एक कदम स्वस्थ जीवन की तरफ बढ़ाने की अपील की गई।