बेघर कथोडी परिवार का सहारा बनी टूरिस्ट एजेंसी एक्सप्लोर अरावली
Total Views : 424
Zoom In Zoom Out Read Later Print

एनपी न्यूज़ 24/ गजेंद्र मालवीय, डेस्क

फलासिया। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पानरवा के केवडी गांव में रविवार शाम एक कथोड़ी परिवार के केलूपोश मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट आग लग गई और घर में रखे 45 हजार रुपयों सहित जेवर तथा  घर का सारा सामान जल के राख हो गया ये सूचना मिलने के बाद से ही समाज सेवी और दनादता बढ़चढ़कर इस परिवार की मदद हेतु पहुंच रहे हे इसी क्रम में क्षेत्र में ट्राइबल टूरिज्म को प्रमोट कर रही गुजरात की टूरिस्ट एजेंसी एक्सप्लोर अरावली के डायरेक्टर हिरेन पंचाल और समाजसेवी नरेश लोहार द्वारा इस परिवार को कपड़े,घर ढकने के लिए ताड़पत्रि,छाया के लिए ग्रीन मीटिंग,कच्चा राशन,बिस्तर,कंबल,अनाज पात्र,ड्रम, बाल्टियां,पानी हेतु मटके,मसाले,स्टील के बर्तन,बच्चो के लिए स्टेशनरी सहित घर में काम आने वाली रोजमर्रा की वस्तुएं भेट कर परिवार को संबल देने का प्रयास किया गया, वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी करण सिंह राजपुरोहित,मनीष पटेल सदस्य एक्सप्लोर अरावली,समाजसेवी धनराज गरासिया, ,प्रफुल्ल मेघवाल,सुरेश मेघवाल, वन रक्षक अंबालाल वडेरा आदि उपस्थित रहे।