परसाद में राष्टीय सेवा योजना के प्लस टू के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन एनएसएस प्लस टू तहत किया सूर्य नमस्कार
Total Views : 253
Zoom In Zoom Out Read Later Print

परसाद - कमलेश मीणा

सलूंबर जिले के सराडा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसाद में राष्टीय सेवा योजना के प्लस टू के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन एनएसएस प्लस टू तहत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जय लक्ष्मी एंव निरक्षण कर्ता सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा उदयपुर जालन्धर चौहान ने किया। शिविर के तीसरे दिन के मुख्य वक्ता सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा उदयपुर जालन्धर चौहान ने स्वयं सेवकों समाज सेवा,पर्यावरण संरक्षण एंव जैव विविधता के महत्व को समझाया और अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण को अपनाने के लिए बल दिया।

जहां कार्यक्रम के अधिकारी मुकेश कुमार मीणा व्याख्याता ने आभार व्यक्त किया ओर संचालन झामेशर मेनारिया व्याख्याता ने किया।